Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक बेपटरी हुई लोकमान्य-पाटलिपुत्र ट्रेन, बाल-बाल बचे सैंकड़ों यात्री

Lokmanya Tilak-Patliputra

Lokmanya Tilak-Patliputra derailed

मुंबई। मुंबई से पटना जा रही लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र ट्रेन (Lokmanya Tilak-Patliputra) के दो डब्बे अलग हो गए। जलगांव जिले में मंगलवार दोपहर मुंबई के एलटीटी टर्मिनस से पटना जा रही पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे अलग हो गए।

मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। मध्य रेलवे के भुसावल जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पटरी पर दौड़ती लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस5 और एस6 भुसावल डिव्हिजन के चालीसगांव और वाघली स्टेशनों के बीच अलग हो गए थे, चालीसगाव से रेलकर्मी मौके पर दाखिल हुये और ट्रेन की कपलिंग जोडकर ट्रेन को रवाना किया गया आगे भुसावल मे वापस सुरक्षा जांच करायी गयी।

रेलवे ने बताया की अगर किसी ट्रेन के डिब्बे अलग हो जाते हैं तो हवा का दबाव कम होने पर उसके ब्रेक अपने आप लग जाते हैं और ट्रेन थोड़ी दूर चलने के बाद रुक जाती है। इससे पहले मुंबई लोकल ट्रेन में भी आज बड़ा हादसा टल गया।

सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी बीजेपी नेता यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार

यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इस वजह से नवी मुंबई की ओर जाने वाली हार्बर लाइन की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं थी। सीएसएमटी से पनवेल जाने वाली लोकल ट्रेन पनवेल की दिशा में जाने की बजाए पीछे की ओर आने लगी। इससे ट्रेन का एक डब्बा पटरी से उतर गया और प्लेटफॉर्म पर घिसटने लगा।

Exit mobile version