नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) में आज रविवार को विपक्षी INDIA गठबंधन का एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा, जिसके लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली (Loktantra Bachao Rally) का आयोजन होना है।
इस रैली में विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मंच पर मौजूद रहने वाली हैं।
जानकारी के मुताबिक, INDIA गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ (Loktantra Bachao Rally) में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे। इनके अलावा कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल भी मंच पर मौजूद रहेंगी।
केजरीवाल को ‘आशीर्वाद’ अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
बताया जा रहा है कि रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन का भी भाषण होगा। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सुनीता केजरीवाल अपने पति का संदेश पढ़ेंगी।