Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में भी दिखे स्टाइलिश, जानें तरीका

Winter

Winter Fashion

अगर आप भी ऐसा सोचते है कि सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़ों से फैशन की दौड़ में शामिल नहीं हुआ जा सकता, तो आपका सोचना गलत हो सकता है। सर्दियों में भी फैशन को अपनाया जा सकता है। वो भी गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़ों को सर्दियों के कपड़ों के साथ टीम-अप करके। जी-हाँ, हम आपको बतायेगे गर्मियों के कपड़ो सर्दियों के कपड़ों के फ्यूज़न से दिखें स्टाइलिश –

 

टॉप

गर्मियों में पहने जाने वाल टॉप को चटक रंगों के प्रिंट वाले स्कार्फ या ऊनी मफलर के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको गर्माहट भी मिलेगी और आप स्टाइलिश भी लगेंगी।आप टॉप के ऊपर कंधे पर स्टॉल डालकर भी अलग लुक में नजर आ सकती हैं। इसके साथ कमर में बेल्ट पहनें। सर्दियों में आप फूलों की प्रिंट वाले गर्मियों के ड्रेस के साथ खूबसूरत बुनाई वाले टॉप पहनकर छा सकती हैं।

डेनिम

डेनिम या फ्लनेल की शर्ट को हम इस मौसम में भी आकर्षक ढंग से पहन सकते हैं। कैजुअल वियर के लिए ये शानदार हैं और गर्माहट भी देती हैं।क्रॉप टॉप्स के ऊपर आप कार्डिगन पहन सकती हैं। स्टाइलिश नजर आने के लिए आप प्रिंटेड टॉप्स और कार्डिगन का चुनाव कर सकती हैं।

वेस्टर्न ड्रेस

मैक्सी स्कर्ट के साथ पुलोवर या बंद गले का कार्डिगन पहनकर आप सबसे अलग नजर आ सकती हैं।टर्टल नेक्स (बंद गले) के स्वेटर को आप स्लिप ड्रेस या नूडल-स्ट्रेप टॉप्स के साथ पहन सकती हैं।

स्टॉकिंग्स

काले रंग से लेकर अन्य रंगों के स्टॉकिंग्स पहनकर भी आप सर्दियों में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। इनके साथ आप मिनी स्कर्ट या डेनिम शॉर्ट्स पहनकर बिंदास, स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

लेगिंग्स

लेगिंग्स सर्दी और गर्मी दोनों मौसम का सदाबहार फैशन है। सर्दियों में आप इन्हे प्लाज़ो या स्कर्ट के नीचे पहनकर सर्दी से भी बच सकती हैं और फैशन में भी सबसे आगे दिख सकती हैं।

Exit mobile version