Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

Leena Manimekalai

Leena Manimekalai

भोपाल। ‘काली’ फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की बढ़ी मुश्किलें। डायरेक्टर के खिलाफ भोपाल पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने के आदेश दे दिये गये हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि वो केंद्र सरकार को इस संबंध में खत लिख यह आग्रह करेंगे कि लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की अनुमति दें।

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि भोपाल पुलिस ने लीना (Leena Manimekalai) के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने का आदेश दिया है। फिल्म काली के निर्देशक के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद लुकआउटर सर्कुलर जारी किया गया है। लुकआउट नोटिस से संबंधित एक एप्लिकेशन केंद्र सरकार को भेजा गया था।Z

इससे पहले शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, ‘लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाने की कोशिश की जाएगी। हम केंद्र सरकार को एक पत्र लिखेंगे जिसमें फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की अपील करेंगे। जो वो कर रही हैं ऐसा लग रहा है कि वो जानबूझ कर ऐसा कर रही हैं। मैं ट्विटर को भी लिखूंगा कि उनके पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। मैं उनसे कहूंगा कि वो अपनी तरफ से इसे बंद करवाएं।’

क्या है विवाद? 

लीना ने अपनी फिल्म ‘काली’ को लेकर जो सबसे पहले पोस्ट शेयर किया था उसमें हिंदुओं की प्रमुख देवियों में से एक मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इसमें एक महिला मां काली के वेश में सिगरेट पी रही थी। उसके एक हाथ में त्रिशूल और एक अन्य हाथ में खास समुदाय का झंडा था। इस पर अभी विवाद खत्म नहीं हुआ था कि लीना ने शिव-पार्वती का एक पोस्टर जारी कर दिया। इसमें शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे थे।

Exit mobile version