कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया।
ईडी ने राज्य के सभी हवाईअड्डों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम टीएमसी नेता ( Shahjahan Sheikh) के खिलाफ कथित राशन वितरण घोटाले के संबंध में सरबेरिया स्थित घर छापेमारी करने पहुंचे, तो उनका दरवाजा अंदर से बंद था और उनके फोन की लोकेशन इसी घर से ‘शो’ हो रही थी।
जब अधिकारियों ने दरवाजा खोलने के लिये कहा, तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों की मदद से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गयी।
उसी दौरान, भीड़ ने उनकी टीम पर और सीआरपीएफ के जवानों, मीडिया कर्मियों पर ईंट, पत्थरों से हमला किया। साथ ही उनकी गाड़ियों पर भी हमला किया। इस हमले में तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि भीड़ इतनी हिंसक हो गयी थी कि उसने अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि लूट लिये और उन्हें घटनास्थल से भागने पर भी मजबूर कर दिया। इस मामले से सम्बंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है।