जमुई। रेल पुलिस ने हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की लूट की योजना विफल कर दी। ट्रेन के बोगी संख्या छह से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।
किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सुदामा सिंह व अन्य जवानों ने हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान छह नंबर बोगी की सीट संख्या 12, 13, 14 के ऊपर एक पिट्ठू बैग मिला, जो बहुत भारी था। जवानों ने बैग के बारे में यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।
इसके बाद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें चार कट्टा, 23 कारतूस व एक भुजाली मिला।
कोरोना वैक्सीन लगाते ही हुआ चमत्कार, खोई हुई आवाज आ गई वापस
ट्रेन के बोगी संख्या छह से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने के बाद बुधवार को झाझा पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने भी माना कि ट्रेन से भारी संख्या में हथियार बरामदगी के पीछे किसी बड़ी वारदात की मंशा साफ जाहिर होती है। बदमाशों की साजिश किस तरह की वारदात की थी, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।