Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

व्यापारी से 11 लाख रूपए लूटे फिर कार समेत जिंदा जला दिया, जांच में जुटी पुलिस

लूट के बाद व्यापारी को जिंदा जलाया

लूट के बाद व्यापारी को जिंदा जलाया

हरियाणा के हिसार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर बदमाशों ने एक डिस्पोजल व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे गाड़ी समेत जिंदा जला दिया। यह घटना जिले के हांसी शहर में मंगलवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि खतरे का आभास होते ही व्यापारी ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि कार में कुछ लोग उसका पीछे कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले कि परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचते कारोबारी कंकाल में तब्दील हो चुका था।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर सवार थे और एक बदमाश गाड़ी से पीछा कर रहा था। पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है।

IPL 2020 : राहुल का शानदार अर्धशतक, कोलकाता ने सुपर किंग्स को 10 रनों से हराया

घटना से पहले व्यापारी ने अपने भांजे से बात भी की थी और बताया था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। मृतक राममेहर की बरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है वो मंगलवार देर रात अपनी कार से कहीं जा रहे थे और उनके पास 11 लाख कैश भी था।

सुनील शेट्टी ने बताया- नेपोटिज्म में अहान-अथिया का नाम आने पर क्यों होते है परेशान?

सदर थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि पुलिस को रात 12 बजे जानकारी मिली कि बरवाला रोड पर एक व्यक्ति को कार में जिंदा जला दिया गया। मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि राममेहर ने मंगलवार को बैंक से 11 लाख रुपए निकलवाए थे। हिसार से जब गांव डाटा आ रहे थे। महजत के पास दो बाइक सवारों ने कार को घेर लिया और जबरन रोककर पैसे लूटने के बाद कार को आग लगा दी।

एसएचओ कश्मीरी लाल ने कहा कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस रूट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version