पुरी। ओडिशा के पुरी की प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि पहंडी के दौरान भगवान बलभद्र (Lord Balabhadra) गिर गए। इस दौरान आठ सेवायत घायल हो गए। घायल सेवायतों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से पांच सेवायतों को गंभीर चोटें आईं। उनके नाम विनय दास महापात्र, नूतन दास महापात्र, अजय दास महापात्र, बाबूनी दास महापात्र और राम कुमार दास महापात्र है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भगवान बलभद्र (Lord Balabhadra) रथ से गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मंगलवार को हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शी पूजक बुलू खुंटिआ ने कहा कि ये भगवान की देन है। इसे हमें स्वीकार करना पड़ेगा। अगर हम हादसे को स्वीकार करते हैं तो हमें इस मुसीबत को भी स्वीकार करना पड़ेगा। शायद कुछ गलती हो गई होगी हमारी तरफ से, जिसकी वजह से हमको भगवान ये सजा दे रहे हैं। फिर भी ये सजा हल्की है।
प्रत्यक्षदर्शी पूजक बुलू खुंटिआ कहा कि कुल आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लोगों को मामूली चोट आई है।
इस कारण हर साल निकाली जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा
इससे पहले बीती सात जुलाई को भी जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) के दौरान भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचते समय भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी। खींच-तान के कारण 400 से अधिक श्रद्धालु जमीन पर गिरकर घायल हो गए थे। इसके बाद घायलों को तुरंत पुरी मुख्य अस्पताल ले जाया गया था, जहां 50 भक्तों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया था। अन्य श्रद्धालुओं का इलाज अभी जारी है। हादसे में एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई थी।