मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में श्रावण के तीसरे भगवान महाकालेश्वर पालकी में मनमहेश रूप में तथा हाथी पर चंद्रमौलेश्वर के स्वरूप में भ्रमण पर निकले।
पार्थिव पटेल ने कहा- सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का फर्क
भगवान की सवारी के निकलने के पूर्व सभा मंडप में सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात भगवान की आरती की गई। पूजन में कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह शामिल हुए। पूजन के पश्चात कंधा देकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पालकी को आगे बढ़ाया।
डीजीएम कोरी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक के नाम का ऐलान
महाकालेश्वर मन्दिर से सवारी हरसिद्धि मन्दिर के सामने से होकर नृसिंह घाट पर झालरिया मठ होते हुए रामघाट पहुंची।
रामघाट पर पहुंचने के पश्चात भगवान महाकालेश्वर का मां शिप्रा के पवित्र जल से महापौर मीना जोनवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद भगवान का पूजन व आरती की गई।
इस दौरान घाट के दूसरी तरफ दत्त अखाड़े की ओर से भी भगवान का पूजन-अर्चन किया गया। भगवान महाकालेश्वर के पूजन के पश्चात आरती की गई। भगवान की सवारी हरसिद्धि मन्दिर मार्ग पर जहां मन्दिर के पुजारियों द्वारा भगवान की आरती की गई। यहां से भगवान महाकाल की सवारी पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंची।