उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की अनुभूति है कि भगवान श्रीराम हमारे पूर्वज हैं और किसी को भी इसे बताने में संकोच नहीं होना चाहिए।
श्री योगी बुधवार को गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम देश इंडोनेशिया के रामलीला कलाकार अयोध्या में रामलीला करने आए थे और उनके नाम संस्कृतनिष्ठ थे। उन्होंने कहा कि पूछने पर उन्होंने बताया कि वह इस्लाम धर्म को मानते हैं, लेकिन उनके पूर्वज श्रीराम हैं।
गन्ना भुगतान में लापरवाही पर योगी का एक्शन, 5 चीनी मिलों के खिलाफ RC जारी
उन्होंने कहा कि जब उन मुस्लिम कलाकारों को श्रीराम का पूर्वज होने में गर्व की अनुभूति होती है ,तो इस पर सवाल ही नहीं बनता। अब यहां के जो लोग श्रीराम को अपना पूर्वज नहीं मानते हैं उनके डीएनए पर थोड़ा शक तो होता ही है।