Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भगवान शिव’ की मौत, रामलीला के मंच पर एक्टर को आया हार्ट अटैक

lord shiva

जौनपुर। जिले में रामलीला मंच पर कलाकार की हार्टअटैक से मौत हो गई। ताजा मामला मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है। यहां रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव (Lord Shiva) की भूमिका निभा रहे कलाकार को हार्टअटैक आया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कलाकार की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। कमेटी ने तुरंत रामलीला मंचन को भी स्थगित कर दिया। मृतक कलाकार पिछले पांच वर्षों से भोले शंकर (Lord Shiva) की भूमिका निभाता रहा है। इस पूरी घटना को किसी युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि भगवान शंकर का वेश घारण किए कलाकार की आरती की जा रही है। उसी दौरान अचानक से वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद ना होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हार्टअटैक से कलाकार की मौत हुई है।
मृतक कलाकार राम प्रसाद उर्फ छब्बन की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वह पिछले पांच सालों से रामलीला में भगवान शिव की भूमिका निभाता आ रहा था।

रामलीला कमेटी के सदस्य विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बेलासिन गांव में पिछले 52 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसका संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ। राम श्रृंगार शुक्ल करते आ रहे हैं। भगवान शंकर का रोल अदा कर रहे कलाकार राम प्रसाद की मौत से पूरा रामलीला पंडाल एवं समिति के पदाधिकारी दुख में हैं। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version