Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘हम काम करने वाले हैं, अखिलेश यादव के चाटुकार व दलाल नहीं’, जानें क्यों भड़के सपा नेता लोटन राम

Lotan Ram

Lotan Ram

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लोटन राम (Lotan Ram) निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे सपा अध्यक्ष से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं लेकिन निजी सचिव दो माह से मुलाकात का समय नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की है। उन्होंने अखिलेश यादव से न मिल पाने की भड़ास अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर निकालते हुए पोस्ट की है।

सपा नेता लोटन राम (Lotan Ram) निषाद ने लिखा कि सौभाग्य की बात है कि हम अति विपन्न होने के बाद भी पूरे प्रदेश के हर जिले में मेरी वैचारिक हैसियत है कि सैकड़ों विधानसभा क्षेत्रों में 10-5 हजार वोट दायें-बायें करा सकते हैं। हम काम करने वाले हैं, अखिलेश यादव के चाटुकार व दलाल नहीं। हम दो महीने से उनसे नहीं मिल पा रहे हैं।

लोटन राम (Lotan Ram) ने लिखा कि अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम हैं, इनको अभी तक सैकड़ों पत्र दिये होंगे, पर आज तक एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला, जबकि पीएम, सीएम को भेजे हर पत्र का जवाब मिलता है। हमें गर्व है कि हमारे अध्यक्ष तो दूर उनके पीएस के आगे पीएम, सीएम कुछ नहीं। राहुल गांधी से ऑनलाइन बात हो सकती है।

प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने में उत्तर प्रदेश नंबर वन, सर्वाधिक रूपे कार्ड भी किए जारी

उन्होंने आगे अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि खेदजनक है कि प्रदेश के पीडीए के सम्मानित स्वजन हमारी प्रभावशीलता, व्यक्तित्व-कृतित्व व सक्रियता व सपा के प्रति समर्पण को देखकर सोचते हैं कि हम अखिलेश यादव के करीबी हैं, सो मिलने-मिलाने व मेरे माध्यम से पार्टी में शामिल होने व पार्टी फंड में धन देने की अपेक्षा करते हैं। पर हम उन्हें क्या बतायें कि उनके निजी सचिव ही हमें उनसे नहीं मिलने देते।

Exit mobile version