Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कूड़े के ढेर से उड़ी चिंगारी से लगी भीषण आग, लाखों का समान हुआ खाक

fire brokeout

fire brokeout

राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में तेलीबाग नहर के पुल के पास रोड के किनारे टीन शेड व झोपड़पट्टी से बनी दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि तेलीबाग नहर के पुल के पास 12 लोगों की लाइन से दुकानें थीं। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे कूड़े के ढेर से उड़ी चिंगारी के कारण इन दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकानें धू-धूकर जलने लगी। वहीं लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

पंचायत चुनाव के बहाने ‘यादव परिवार’ को एक करने में जुटे शिवपाल

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति अपनी दुकानों में मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि बालाजी बुक डिपो में करीब साढ़े तीन लाख रुपये की किताबें जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही मोहम्मद जाकिर की जूते, कपड़े व बेल्ट की दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया। वहीं चाय के होटल व पान की गुमटियों में भी काफी तादाद में सामान था, जो जलकर खाक हो गया।

Exit mobile version