Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बाद ईदगाह में नहीं बजे लाउडस्पीकर, बिना माइक के अदा हुई जुमे की नमाज

Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah

Sri Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मस्थान (Shrikrishna Janmasthan) पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दिए जाने के बाद उससे सटे ईदगाह (Idgah) में जुमे की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर (Loudspeaker) नहीं बजे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) द्वारा सभी धार्मिकस्थलों पर लाउडस्पीकर उसी परिसर में बजाए जाने के अनुरोध के बाद शुक्रवार को नमाज के दौरान शाही मस्जिद ईदगाह (Idgah) में नमाजियों ने बिना माइक के ही नमाज पढ़ी। बताया जा रहा है कि ईदगाह पर लाउडस्पीकरों को स्वेच्छा से ही बंद कर दिया गया है।

नमाजियों का कहना है कि जुमे की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया गया। वहीं इस मामले में शाही ईदगाह मस्जिद के प्रबंधन कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने कहा कि मस्जिद में तीन लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है और कम आवाज में केवल एक लाउडस्पीकर ही चालू है।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज मस्जिद परिसर के बाहर न जाए। तनवीर अहमद ने इसे धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाला कदम बताते हुए कहा कि यह सद्भाव को बढ़ावा देने की ओर एक कदम है, जिसके लिए मथुरा जाना जाता है।

इस दिशा में न रखें पौधे, हो सकती है धन हानि

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर हमने लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी थी। सीएम ने अपील की थी कि धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर न आए। इसी को देखते हुए हमने भागवत भवन मंदिर के लाउडस्पीकर की पिच इतनी कम कर दी है कि अब इसकी आवाज चारदीवारी के बाहर नहीं जाती है।

Exit mobile version