Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर

Loudspeakers

Loudspeakers

कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के कई जिलों में योगी सरकार (Yogi Government) का बड़ा एक्शन किया है। एक बार फिर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeakers) हटाए गए। डीजी प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाकर लाउडस्पीकर को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमें सुबह पांच बजे गश्त पर निकली और मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई पूरे उत्तर प्रदेश में की गई। फैजाबाद के उत्तर थाना, दक्षिण थाना, रसूलपुर और रामगढ़ समेत एक दर्जन जगहों से लाउडस्पीकर (Loudspeakers) को उतरवाया गया। राजधानी में तकिया वाली मस्जिद से वहीं गाजीपुर क्षेत्र में कई जगहों से यह कार्रवाई की गई है।

इस दौरान मस्जिद के मौलानाओं ने भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया। सुबह पांच बजे से एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने मस्जिदों का भ्रमण किया और शासन के आदेशों की जानकारी दी।

कानपुर में भी गोविंद नगर और नई सड़क समेत कई क्षेत्रों में मस्जिदों से लाउस्पीकर हटाए गए। उधर बांदा और चित्र में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। उधर बांदा और चित्रकूट में कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके अलावा ललिपुर में भी तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए।

कई लाउडस्पीकरों (Loudspeakers) की कम कराई गयी आवाज

बांदा में भी मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर (Loudspeakers) हटाए गए हैं। फर्रुखाबाद में 37 जगहों पर आवाज कम कराई गई 9 जगहों से लाउडस्पीकर हटवाए गए। ललितपुर में तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। कन्नौज में करीब 20 मस्जिदों में कार्रवाई की गई। तेज लाउडस्पीकरों की आवाज घटवाई गई। फतेहपुर में 14 लाउडस्पीकर हटवाए गए। 21 स्थानों पर आवाज कम कराई गई।

दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

इस दौरान मस्जिद के मौलानाओं ने भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया। सुबह पांच बजे से एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने मस्जिदों का भ्रमण किया और शासन के आदेशों की जानकारी दी।

Exit mobile version