फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम रामपुर भरतामऊ निवासी सुरजीत (18) का प्रेम प्रसंग पड़ोस की युवती शिवानी (17) से चल रहा था और दोनो विवाह करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन शादी के विरोध में थे। इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने आज तड़के एक रस्सी के फंदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुरजीत के ताऊ ने सुबह दोनो को फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भिजवाया। पुलिस परिजनो से पूछताछ कर घटना की पड़ताल कर रही है।