Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दोनों का कत्ल, हत्यारों ने शरीर के हर हिस्से को काटा

हत्या

प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दोनों का कत्ल, हत्यारों ने शरीर के हर हिस्से को काटा

बठिंडा। गांव ढिपाली में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां प्रेमिका को मिलने पहुंचे युवक और प्रेमिका की हत्या किए जाने का समाचार है।

हत्यारोपी महिला का पति है और उसने दोनों लाशों के कुछ अंग भी तेजधार हथियार से काट दिए। मृतकों की पहचान मनप्रीत कौर एवं रजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। जो दोनों रिश्ते में देवर-भाभी देवर थे।

सोते हुए बेटे को जगाना पिता को पड़ा महंगा, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

थाना रामपुरा फूल पुलिस ने मृतक के भाई इंदरजीत सिंह के बयान पर आरोपी जगदेव सिंह एवं मृतका के पति बलदेव सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं।

ताया जाता है कि मनप्रीत कौर एवं रजिंदर सिंह पर आरोपियों ने तेजधार कस्सी से हमला किया दिया। दोनों आरोपियों ने प्रेमी प्रेमिका के सिर पर वार करने के अलावा उन दोनों के शरीर के हर एक हिस्से में वार कर किए। यहां तक कि टांग, पीठ पर इतने वार किए गए कि मांस के टुकड़े अलग-अलग हो गए। कमरे में खून ही खून बिखर गया।

बताया जात है कि महिला के अपने पति के चचेरे भाई से प्रेम संबंध था। पति ने इसके लिए कई बार रोका भी, लेकिन दोनों फिर भी मिलते रहे।

गत रात्रि चचेरा भाई चुपचाप उसकी पत्नी से मिलने पहुंचा। पति ने जब यह देखा तो वह आगबबूला हो गया और बड़े भाई के साथ मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

 

Exit mobile version