हरदोई। नारायण पुरवा फाटक के पास सोमवार की सुबह एक युवक और युवती की लाश मिली। शवों की शिनाख्त कर ली गई है। दोनों प्रेमीयुगल बताये जा रहे हैं।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कोतवाली शाहाबाद अंतर्गत ग्राम नगला भगवान निवासी हर्षित दीक्षित (20) और 18 वर्षीय मीनू के रुप में की है। युवती अपने मामा सियाराम के यहां रहती थी।
कुछ लोगों का कहना है कि युवक-युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे। शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को इस रिश्ते से अपत्ति थी। इसके चलते युवक-युवती ने नारायण पुरवा फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या (suicide) की है।
घरवाले इस घटना के संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।