Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

suicide

suicide

औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या (Suicide) कर ली है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर घसारा ब्लाकहट के निकट डाउन ट्रैक पर मंगलवार देर रात कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के प्रेमी युगल ने एक साथ हाथों को पीली चुन्नी से बाँध कर रेल पटरी पर सिर रख दिए। कानपुर की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों के सिर कटकर धड़ से अलग हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शवों की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी। बताया गया है कि दोनों अलग अलग जाति के थे और प्रेमी शादीशुदा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात की कोतवाली अकबरपुर के गांव विगाही निवासी अतुल अग्निहोत्री (24) शादीशुदा था। उसकी शादी वर्ष 2021 में कानपुर देहात के ही गांव अंतोना निवासी प्रियंका के साथ शादी हुई थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग कोतवाली अकबरपुर के ही कन्हैया नगर निवासी 19 वर्षीय पारुल गौतम से चल रहा था। दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण परिजनों ने शादी नहीं होने दी। प्रेमी की शादी होने के बाद भी वह लोग मिलते रहे। दोनों एक दूसरे के नहीं हो पा रहे थे।

उन्होने बताया कि अतुल 10 जून को घर से निकल गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक व युवती का शव पड़ा मिला। दोनो के सिर धड़ से अलग थे। मोबाइल से शिनाख्त हुई है। दोनों ने एक साथ हाथ बांधकर रेल पटरी पर सिर रखकर राजधानी एक्सप्रेस से जान दे दी।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह समेत आरपीएफ जवान रेल कर्मी के साथ पहुंचे और लड़की का बैग और जींस पैंट में मिले कागजात, मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल के बाद सम्पर्क साधते हुए परिजनों को अवगत कराया गया।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के मिले मोबाइल से सम्पर्क कर शिनाख्त हुई है। पुलिस ने शवों को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। परिजन पहुंच गए है। मृतक शादीशुदा था और प्राइवेट जॉब करता था। तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाईयों के नाम विपुल व निहाल हैं। लड़के पक्ष के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि लडकी पक्ष के परिजन सूचना के बाद नही पहुंचे हैं।

Exit mobile version