Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

Suicide

suicide

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे में पेड़ से लटक कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

आशंका है कि परिवार दोनो के रिश्ते से राजी नही था इसलिए दोनो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस फिलहाल दोनो की एक साथ मौत के बाद परिजनों से जानकारी करने में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महसोनामऊ गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने करीब नौ बजे एक खेत में खड़े नीम के पेड़ से एक प्रेमी जोड़े का शव लटकता देख पुलिस को सूचित किया। आनन-फानन में महसोनामऊ गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। दोनो के शव एक ही दुप्पटे को काटकर बनाये गए फंदे में लटके हुए थे।

मृतक की पहचान शहर कोतवाली के कुदौली गांव निवासी सतीश चंद्र के पुत्र अनूप के तौर पर हुयी। युवक नोएडा में रहता था और पिछले तीन महीने से नोएडा में था। वहां से कब वापस आया इसकी जानकारी परिवार वालो को नही थी वही युवती के एक कलाई पर रुचि लिखा हुआ है जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का नाम संभवत रुचि है। घटनास्थल के बगल के जफरपुर गांव के विश्राम की 19 वर्षीय पुत्री रुचि के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच करने के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आशंका जताई गई है कि एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले हैं। प्रेमी युगल के परिवार के लोगों को उनके प्रेम संबंध से नाराज थे इसी वजह से दोनों ने एक साथ फांसी लगाने का फैसला किया। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से दोनों की एक साथ मौत को लेकर वजह जानने के लिए जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।

Exit mobile version