भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
पुलिस अधीक्षक रामबदन ने यहां बताया कि नेपाल के राजगढ़ जिले के रहने वाले विक्रम बहादुर (24) और उसकी प्रेमिका उर्मिला (30) ने गोपीगंज इलाके के सोनखरी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव आज सुबह एक पेड़ पर फंदे से लटकते पाए गए।
उन्होंने बताया कि विक्रम का नेपाल स्थित अपने गांव की रहने वाली उर्मिला नामक विवाहिता से प्रेम प्रसंग था। उर्मिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर नेपाल से यहां आ गई थी और विक्रम के साथ रहने लगी थी। विक्रम के परिजन ने इसका विरोध किया था। उसके बाद उर्मिला का पति उसे एक महीने पहले अपने साथ वापस ले गया था।
मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बढ़ते कर्ज से था परेशान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में विक्रम उर्मिला को एक बार फिर अपने यहां ले आया। मगर उसके परिजनों का विरोध जारी रहा। मंगलवार रात दोनों छत पर सोने चले गए और आज सुबह उनके शव फंदे से लटके पाए गए।








