Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेमी युगल ने नहर में छलांग लगायी, प्रेमिका की मौत

drowning

6 children died by drowning in a pond

बिजनौर। जिले में विजातीय प्रेमी युगल (Lover Couple) नहर में कूद (Jumps) गया लेकिन प्रेमी बचकर बाहर आ गया जबकि प्रेमिका की डूबने से मौत हो गयी।

जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, धामपुर थानाक्षेत्र में 15 मार्च को पूरनपुर मिलक गांव की काजल (21) के नवनीत चौहान के साथ भागने का मामला सामने आया था जिसके बाद अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न निवारण कानून और अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

पुलिस के अनुसार रविवार को बूढ़नपुर नहर में काजल का शव मिला और आज जब नवनीत को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि सामाजिक बंधनों की वजह से उन दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। इसलिए वे दोनों साथ मरने का फैसला कर नहर में कूद गये।

नवनीत के अनुसार, उसके हाथ में सरकंडे का झुंड आ गया और वह नहर से बाहर आ गया जबकि काजल की डूबकर मौत हो गयी।

Exit mobile version