Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होली का रंग हुआ फीका! LPG सिलेंडर के बढ़े दाम

LPG cylinder

LPG cylinder

नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख की तरह ही आज 1 मार्च 2023 से कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, इनमें से कुछ आपकी जेब का बोझ बढ़ाने वाले हैं। सबसे पहले बात करें बड़े झटके की तो आम जनता पर होली से पहले महंगाई का बड़ा अटैक हुआ है और LPG Cylinder के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा ट्रेन के टाइम टेबल से लेकर सोशल मीडिया के नियम तक बदल गए हैं।

8 महीने बाद बढ़े रसोई गैस के दाम

होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा लगा है। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। रसोई सिलेंडर में ये इजाफा करीब 8 महीने के बाद देखने को मिला है।

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि 14.2 किलोग्राम का रसोई LPG Cylinder 50 रुपये महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब ये 1103 रुपये में मिलेगा। गौरतलब है कि अभी इसका दाम 1053 रुपये था। इसी तरह मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाय 1102.5 रुपये में बिकेगा।

बड़े महानगरों में अब ये है LPG की कीमत

देश के अन्य बड़े शहरों की बात करें तो कोलकाता में अब रसोई गैस सिलेंडर 1079 रुपये की जगह 1129 रुपये में मिलेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1068.50 रुपये से बढ़ाकर 1118.5 रुपये कर दी गई है। बता दें हर महीने के पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां LPG के दामों में संशोधन करती हैं और जुलाई के बाद अब घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। LPG की बढ़ी हुई कीमतें आज 1 मार्च 2023 से लागू हो गई हैं।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़े

रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.5 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये की जगह 2071.5 रुपये, कोलकाता में रेट 1870 रुपये से बढ़कर 2221.5 और चेन्नई में 1917 रुपये के बजाय 2268 रुपये हो गए हैं।

Exit mobile version