Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में जल्दी होने लगता है LPG सिलेंडर, काम आएंगे ये आसान टिप्स

LPG

सर्दियों के इस मौसम में देखा जाता हैं कि घर में काम आने वाला रसोई गैस सिलेंडर (LPG) जल्दी खत्म होने लगता हैं अर्थात हर बार जितने समय चलता हैं उतनी अवधि से बहुत पहले ही खत्म होने का अहसास होता हैं। लेकिन इसे हटाने से पहले जांच लेना चाहिए कि क्या वाकई में गैस समाप्त हो चुकी हैं क्योंकि सर्दियों के दिनों में सिलेंडर (LPG) की गैस जमने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से गैस जमने की इस दिक्कत को आसानी से दूर किया आ सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

गर्म पानी की मदद लें

सर्दी के मौसम में सिलेंडर में जमी हुई गैस को सही करने के लिए आप तीन-चार लीटर पानी को गर्म करके एक चौड़े आकार के बर्तन में निकाल लें। इसके बाद गैस सिलेंडर को इस गर्म पानी में कुछ देर के लिए रख दें इसके बाद इस्तेमाल करें। इससे जमी हुई गैस फिर से सही हो जायेगी।

बोरी का इस्तेमाल करें

सर्दी के दिनों में सिलेंडर में गैस न जमने पाये इसके लिए आप बोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप जूट की तीन-चार बोरी लें और इसको फैलाकर गैस सिलेंडर के नीचे रख दें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो बोरी को गैस सिलेंडर पर लपेट भी सकते हैं। इससे सिलेंडर ठंडा होने से बचा रहेगा जिससे गैस जमने की दिक्कत आसानी से दूर हो जाएगी।

सिलेंडर ट्रॉली का काम में ला सकते हैं

सिलेंडर में गैस जमने से बची रहे इसके लिए आप सिलेंडर को जमीन पर रखने की जगह सिलेंडर ट्रॉली को काम में ला सकते हैं। ये ज्यादातर घरों में एक्स्ट्रा सिलेंडर रखने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे सिलेंडर जमीन के संपर्क में आने से बचा रहेगा और सर्दी की वजह से गैस जमने की दिक्कत आपको नहीं होगी। अगर ट्रॉली नहीं है तो आप कोई भी चीज स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

धूप में रख सकते हैं

गैस जमने से बची रहे इसके लिए आप गैस सिलेंडर को कुछ देर के लिए धूप में भी रख सकते हैं। इससे भी गैस जमने की दिक्कत दूर होने लगती है। जिससे आप पर आर्थिक बोझ बढ़ने से बच जाता है।

Exit mobile version