Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LSG ने रचा इतिहास, ओपनर्स ने पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी

LSG

LSG

पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को इतिहास रचा गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर्स ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कभी नहीं हो सका। क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने तूफानी बैटिंग कर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 का स्कोर बनाया है। क्विटंन डि कॉक ने इस पारी में 140 रन बनाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 210 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो आईपीएल में इतिहास है।

दोनों बल्लेबाजों ने की छक्कों की बरसात

इस पारी में क्विंटन डि कॉक ने पूरा मेला लूट लिया, जिन्होंने 70 बॉल में 140 रन बनाए। इस दौरान क्विंटन डि कॉक ने 10 चौके और 10 छक्के बरसाए। अपना शतक पूरा करने के बाद तो डि कॉक बिल्कुल नहीं रुके और लगभग हर बॉल पर बड़ा शॉट खेला।

T-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले बुमराह बने पहले भारतीय

कप्तान केएल राहुल ने डि कॉक का बेहतरीन साथ दिया और लगातार उन्हें स्ट्राइक देते रहे। साथ ही केएल राहुल ने 68 रनों की तेज पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाए।

आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर

175* क्रिस गेल

158* ब्रैंडन मैक्कुलम

140* क्विंटन डि कॉक

133* एबी डिविलियर्स

132* केएल राहुल

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप

केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक के बीच में हुई ये पार्टनरशिप ऐतिहासिक रही। आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं अगर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारियों की बात करें तो यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

कोहली-डिविलियर्स- 229 रन बनाम गुजरात 2016

कोहली-डिविलियर्स- 215* रन बनाम मुंबई 2015

राहुल-डिकॉक- 210* बनाम कोलकाता 2022

IPL: SRH की मुंबई पर शानदार जीत, बदल गया प्लेऑफ का गणित

अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलर्स की बात करें तो हर किसी ने रन लुटवाए हैं। सबसे ज्यादा महंगे टिम साउदी रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 57 रन दिए। उनके एक ओवर में क्विंटन डि कॉक ने 4 छक्के भी जड़े थे। उनके बाद आंद्रे रसेल ने अपने 3 ओवर में 45 रन पिटवा दिए।

Exit mobile version