Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

LSG

LSG vs DC

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।टॉस जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वो आंकड़ों के साथ जाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें लग रहा है कि विकेट पूरे समय एक जैसी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बढ़िया माहौल है। उन्होंने कहा कि टीम एक बदलाव किया गया है। मयंक यादव नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पर अरशद खान को टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुलदीप और मुकेश की वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार :-

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और अरशद खान।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) :- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, और खलील अहमद।

Exit mobile version