Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2 रुपये की चीज चमकाएगी आपकी किस्मत, जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

Supari

Supari

हर ग्रह और नक्षत्र का मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। अशुभ परिणाम जातक के जीवन में कठिनाइयां पैदा करते हैं। ज्योतिष में ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। ऐसा ही एक उपाय सुपारी (Betel Nut) का है। ग्रहों की शांति के साथ अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सुपारी कारगर है। मान्यता के अनुसार, सुपारी भगवान गणेश का एक रूप है। सुपारी (Betel Nut) के कुछ उपाय बेहद असरदार हैं।

करियर में प्रगति

यदि आपको नौकरी मिलने में दिक्कत आ रही है। उसे दूर करने के लिए शनिवार की रात्रि पीपल वृक्ष की पूजा करें। पूजन के बाद एक सुपारी (Betel Nut) और एक रुपये का सिक्का चढ़ा दें। अगले दिन सुबह सुपारी और सिक्के को पीपत के पत्ते में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें।

आर्थिक समस्या

अगर आप किसी तरह के आर्थिक संकट में फंसे हैं तो उसे दूर करने के लिए सुपारी (Betel Nut) का उपाय कारगर है। इसके लिए भगवान गणेश की पूजा के बाद सुपारी को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से धन में वृद्धि होगी।

नजर दोष

अगर परिवार के किसी सदस्य को नजर लगी हो तो उसके सिर से सात बार सुपारी (Betel Nut) उतारकर हवनकुंड में जला दें।

Exit mobile version