Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: निजी अस्पतालों में 48 कोरोना मरीजों की मौत, डीएम ने बैठाई जांच

48 कोरोना मरीजों की मौत 48 corona patients died

48 कोरोना मरीजों की मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में बड़ी लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में लखनऊ के अभिषेक प्रकाश राजधानी लखनऊ के चार निजी अस्पतालों नोटिस जारी जवाब मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के चार निजी अस्पतालों में कुल 48 कोरोना संक्रमित मरीज रेफर या डायरेक्ट एडमिट किए गए थे, लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।

सलमान की लीगल टीम का दावा : KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में नहीं है एक्टर की हिस्सेदारी

अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने चारों निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर बुधवार को स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में जिलाधिकारी ने कहा है कि इसमें लापरवाही बरतने वाली निजी अस्पतालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

जानें इन अस्पतालों में कितने मरीजों की हुई है मौत?

चरक अस्पताल में 10 संक्रमित भेजे गए थे। सभी ने कुछ दिनों में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा चंदन हॉस्पिटल में रेफर किये गए 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मौत कुछ दिनों में हो गई। अपोलो हॉस्पिटल में 17 संक्रमित भेजे गए थे। यहां भी सभी की कुछ दिनों में मौत हो गई। मेयो हॉस्पिटल में 10 मरीज भेजे गए और सभी की जान चली गई।

कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल में की आत्महत्या, न्यायिक जांच के आदेश

जानकारी के मुताबिक, कई अस्पतालों में लापरवाही बरती गई है। कई जगह मरीजों की कोरोना जांच नहीं करवाई गई। उन्हें भर्ती कर लिया गया। बाद में मरीज की तबीयत बिगड़ने पर कोरोना जांच करवाई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा कई अस्पतालों में संक्रमितों को शिफ्ट करने में देरी के भी मामले सामने आए हैं।

सुशांत सिंह ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि प्रथमदृष्टया मरीजों की जांच में लापरवाही सामने आई है। इस पर अस्पतालों से जवाब मांगा गया है। अस्पतालों से पूछा गया है कि आखिर क्या वजह है कि अब तक भेजे गए सभी कोविड संक्रमितों की मौत हो गई? जवाब मिलने के बाद अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version