लखनऊ। योगी सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन राजधानीवासी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी लखनऊ में सरकारी व निजी पैथॉलाजी में जांच में एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव आये 50 मरीज गायब हैं। जबकि जांच के समय आधार कार्ड लेने बावजूद इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग नहीं खोज पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन 50 मरीजों की पड़ताल के लिए सभी लैब की मदद ली है। लैब को इन मरीजों का ब्यौरा भेजा है।
दिसंबर तक सभी चार श्रम कानूनों को एक बार में लागू करेगी मोदी सरकार
कोरोना की जांच कराने वाले यह फार्म में गलत मोबाइल नंबर और पता डलवाकर गायब हो गए हैं। एक अफसर की मानें तो रोजाना करीब पांच मामले ऐसे आ रहे हैं। इन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं, लेकिन जब इन मरीजों के नंबर पर फोन करने पर यह नंबर फर्जी निकल रहे हैं। पुलिस की मदद ली गई लेकिन उस पते पर इस नाम के लोग नहीं मिल रहे हैं। एक हफ्ते में 50 मरीज संक्रमित मिले हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि लैब और पुलिस की मदद से इन मरीजों की तलाश करायी जा रही है। अब तक करीब ढ़ाई हजार पॉजिटिव मरीज जांच के बाद से गायब हैं।