Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : चिनहट मटियारी में एक प्लास्टिक के अवैध गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

प्लास्टिक के अवैध गोदाम में लगी आग fire broke out in an illegal plastic warehouse in Chinhat Matiyari

प्लास्टिक के अवैध गोदाम में लगी आग

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ  में चिनहट मटियारी में शुक्रवार सुबह एक प्लास्टिक के अवैध गोदाम में आग लग गई है। आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को दूर किया। पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, मटियारी इलाके में अब्दुल कलाम नाम के व्यक्ति का प्लास्टिक सामान का गोदाम है। आज सुबह गोदाम में अचानक आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस के मुताबिक गोदाम रिहायशी इलाके में है। अगर समय रहते आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बीएसपी की विकास परियोजनाओं को अपना बता पीठ थपथपा रही है बीजेपी : मायावती

कबाड़ मंडी में लगी आग, 35 दुकानें राख

वहीं, इससे पहले लखनऊ के मड़ियांव के केशवनगर में स्थित कबाड़ मंडी में अचानक आग लग गई। मंडी से तेज लपटें व धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को दूर किया। करीब नौ दमकल की गाड़ियों ने आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में 35 दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Exit mobile version