उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में 1076 सीएम हेल्पलाइन पर काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीतापुर जिले के रामकोट इलाके के खटकरीकला निवासी 24 वर्षीय शिवम पाण्डे और उसी जिले के मिश्रिख इलाके सरसई निवासी आदर्श यहां सीमएम हेल्पलाइन 1076 पर कम्पयूटर पर सूचना दर्ज करने का काम करते हैं।
14 अक्टूबर को होगी कोरोना संक्रमित और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों की नीट परीक्षा
दोनों गाजीपुर इलाके में हरिनगर में किराये के मकान में रहते थे। रविवार रात करीब 11 बजे आदर्श कमरे पर गया और जब दरवाजा खोला तो उसका साथी शिवम फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
			
			







