Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों की बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से रोज चलेगी Lucknow Agra Special Train

Lucknow Agra Special Train

Lucknow Agra Special Train

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट के लिए 01अप्रैल से 02179 स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रतिदिन करेगा। इसके अलावा रेलवे 05045/05046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस को लखनऊ के रास्ते 01अप्रैल से बदले समय से चलाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 02179 स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट के लिए 01 अप्रैल से प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रोजाना दोपहर 03:55 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होकर उन्नाव, कानपुर सेंट्रल के रास्ते आगरा फोर्ट रात 09:49 बजे पहुंचेगी। वापसी में 01 अप्रैल से 02180 स्पेशल ट्रेन आगरा फोर्ट से अगले आदेश तक प्रतिदिन सुबह 06:31 बजे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन टुंडला, कानपुर के रास्ते लखनऊ जंक्शन पर दोपहर 12:25 बजे पहुंची। ट्रेन में 09 एसी चेयरकार समेत कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि 05045/05046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। यह ट्रेन एक अप्रैल से बदले हुए समय से चलाई जाएगी। 05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को शाम गोरखपुर से 4:45 की जगह 05 बजे रवाना होगी।

यूपी में बढ़ते कोरोना पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

यह ट्रेन बस्ती से 06:09 बजे छूटकर लखनऊ के ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, अहमदाबाद, द्वारिका होते हुए तीसरे दिन सुबह 03:35 बजे ओखा पहुंचेगी। वापसी में 05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को रात 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन द्वारिका, राजकोट, अहमदाबाद, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के बादशाह नगर होते हुए तीसरे दिन शाम 06:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

दो से पांच अप्रैल तक भटनी से चलेगी कृषक एक्सप्रेस

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे प्रशासन मऊ स्टेशन पर 02 से 05 अप्रैल तक यार्ड रिमाडलिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 01 से 04 अप्रैल तक लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05008 कृषक एक्सप्रेस भटनी में ही रुक जाएगी। 02 से 05 अप्रैल तक वाराणसी सिटी से चलने वाली 05007 कृषक एक्सप्रेस भटनी से चलाई जाएगी। कृषक एक्सप्रेस अप-डाउन दोनों तरफ भटनी से वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

 

Exit mobile version