Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ की हवा हुई सबसे खराब, जानें इन जिलों का हाल

AQI

AQI

आगरा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पांच बड़े शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर नजर डालें, तो कहीं राहत तो कहीं आफत नजर आ रही है। लखनऊ के तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में एक्यूआई 220 पहुंच गया। वहीं मेरठ के भीम नगर क्षेत्र में एक्यूआई (AQI)  237 दर्ज किया गया। आगरा की बात करें तो यहां बीते दिनों से राहत है।

लखनऊ की हवा हुई खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पतिवार को लखनऊ का AQI 106 रहा, लेकिन राजधानी के 6 मॉनिटरिंग सेंटरों में से तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में एक्यूआई 202 पर पहुंच गया। व्यावसायिक केंद्र होने के साथ यहां वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण ज्यादा है।

आगरा का हाल

आगरा में पिछले कुछ दिनों से शहर की हवा काफी खराब थी। संजय प्लेस का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 303 पर पहुंच गया था, जो मंगलवार को 168 रहा। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी में 128, शाहगंज में 118, शास्त्रीपुरम में 146 और रोहता में 136 रहा।

गोचर भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ योगी सरकार का अभियान

कानपुर में आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सबकुछ अच्छा है। एफटीआई किदवई नगर का एक्यूआई 64, नेहरू नगर का 56 और एनएसआई कल्याणपुर का एक्यूआई 81 है। वहीं गोरखपुर की बात करें तो यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 122 है।

मेरठ की हवा का हाल

मेरठ के तीन मॉनिटरिंग सेंटरों में से भीम नगर क्षेत्र में एक्यूआई (AQI) 237 दर्ज किया गया। वहीं गंगानगर का 112 और पल्लवपुरम फेस-2 में एक्यूआई 199 दर्ज किया गया।

Exit mobile version