लखनऊ। कम्पनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल, शिक्षा सेवा अधिकरण, और जीएसटी ट्रिब्यूनल को लखनऊ में स्थापित करने और हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार बढ़ाने के मुद्दे पर अवध बार एशोसिएशन के साथ लखनऊ के समस्त बार एशोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे।
स्कूल के प्रधानाचार्य क्षय रोगी को लें गोद : आनंदीबेन पटेल
अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय गेट नं0-6 से 1090 चौराहे तक रैली मार्च किया। रैली का संचालन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अपर महाधिवक्ता राकेश चौधरी ने अपने सबोधन में रैली को जनमानस के हित में व उन्हें सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास बताया। उनके द्वारा कहा गया कि अवध बार की यह लड़ाई समानता के अधिकार दिलाने वाले अधिवक्ता की समानता के लिए भी है।
जनता के 2000 करोड से बने भव्य हाईकोर्ट परिसर का क्षेत्राधिकार बढ़ाने से शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, कानपुर, मुरादाबाद आदि जिलों के वादकारियों को न्याय सुगमंता से प्राप्त हो सकेगा व संविधान की मूल भावना सुद्धढ़ हो सकेगी।