उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर महानगर स्थिति 35वीं पीएसी वाहिनी की बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। बिल्डिंग गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
पुलिस और फोर्स मौके पर पहुंचा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 35वीं पीएसी वाहिनी बिल्डिंग का एक हिस्सा शनिवार को भरभराकर गिर पड़ा।
पत्रकारों की पिटाई का मामला : अखिलेश यादव समेत 20 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते यहां सन्नाटा था इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।