Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: जुगल किशोर ज्वेलर्स के यहां चोरी का मास्टरमाइंड सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार

Income tax raid on bullion traders

Income tax raid on bullion traders

अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स के यहां चोरी का आइडिया देने वाला सराफा कारोबारी रविवार को बालागंज चौकी के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उधर, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को रिमांड पर लेकर गैस कटर व सिलेंडर की दुकान ले जाकर दुकानदारों से इनकी शिनाख्त कराई।

एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लाला जुगल किशोर की दुकान में चोरी का आइडिया देने वाला सराफा कारोबारी अजय वर्मा ठाकुरगंज के सर्वशक्ति नगर का रहने वाला है। उसने पकड़े गए आरोपियों हसनगंज मसालची टोला निवासी शोएब, सआदतगज अंबरगंज के सबरूद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और ठाकुरगंज के मरीमाता मंदिर कैंपबेल रोड के अंसारी अहमद को दुकान में चोरी कर जेवरात व नकदी साफ करने का तरीका बताया था। कहा था, कि चोरी में जो भी जेवरात मिलेगा उसका आधा हिस्सा दे देगा। बाकी को वह खुद बेचेगा।

लखनऊ: तेज रफ्तार कार-डंपर में भीषण टक्कर, कार सवार दो महिलाओं की मौत

पुलिस ने अजय वर्मा को कैटिल कॉलोनी हरिनगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक एक मार्च को पकड़े गए सभी आरोपियों शोएब, सबरूद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और अंसारी अहमद को रविवार को 12 घंटे की रिमांड पर लिया गया था।

इस दौरान पुलिस टीम इन्हें गैस सिलेंडर व कटर की दुकान पर ले गई। वहां दुकानदारों से शिनाख्त कराई। दुकानदार से सिलेंडर व कटर खरीदने की रसीद भी हासिल की। दुकानदारों को सरकारी गवाह बनाया। इसके बाद आरोपियों को दोबारा जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version