Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के सीएमओ डॉ. आरपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सील

सीएमओ डॉ. आरपी सिंह कोरोना पॉजिटिवLucknow CMO Dr. RP Singh

सीएमओ डॉ. आरपी सिंह कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस महामारी की चपेट में कई प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब लखनऊ के सीएमओ डॉ. आरपी सिंह का नाम जुड़ गया है।

बता दें कि इससे पहले एसीएमओ की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने एसीएमओ डॉ. अजय राजा के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में ही जांच कराई थी। सीएमओ समेत अन्य स्टॉफ और अधिकारियों की भी जांच हुई थी।

पेटिएम पेमेंट्स बैंक ने दी ग्राहको को नई सुविधा, जिसमें कही पर रहकर निकाल सकेंगे पैसा, बैंक डिटेल

सीएमओ के कोरोना पाॅजिटिव निकलने पर कार्यालय को बंद करने और सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. सिंह होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे ही एसीएमओ डॉ. आरवी सिंह भी कोरोना संक्रमित निकले हैं।

वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तीन लैब टेक्नीशियनों में कोरोना के लक्षण के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनको खांसी व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद इन सभी का नमूना लिया गया।

रायगढ़ हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए की प्रार्थना

इससे उनके संपर्क में आए अन्य स्टाफ भी दहशत में हैं। इससे पहले सिविल अस्पताल में करीब 10 डॉक्टरों समेत कुल 65 मेडिकल स्टाॅफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ओपीडी में होने वाली मरीजों की अनियंत्रित भीड़ से अस्पताल में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

Exit mobile version