उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चेहल्लुम के दिन कर्बला में भीड़ जुटी थी। इसे लेकर अब पुलिस ने 250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ यह एफआईआर कोरोना वायरस से जुड़े प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए की गई है। यह जानकारी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दी है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि तालकटोरा थाना क्षेत्र में चेहल्लुम को लेकर कर्बला में भीड़ इकट्ठी हुई थी। कोरोना वायरस के कारण प्रोटोकॉल लागू है। ऐसे में सभी को चेतावनी भी दी गई, लेकिन वहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले लखनऊ से गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि लखनऊ पुलिस कोरोना वायरस की सावधानियों और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कराती रही है। दूसरी तरफ, पुलिस की कार्रवाई को चेहल्लुम से जुड़े लोग जबरदस्ती की कार्रवाई बता रहे हैं।
टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ समेत अन्य से की पूछताछ
चेहल्लुम से जुड़े मोहमद शरीफ के मुताबिक, इस समय सभी लोग अपने कर्बला में एकत्रित होते हैं। उन्होंने दावा किया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के हर प्रावधान का पालन किया गया था।