Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारिश से सराबोर हुआ लखनऊ, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

rain

rain

उत्तर प्रदेश में मानसून अब नरम पड़ चुका है। बादल और सूरज की लुकाछिपी का सिलसिला बढ़ गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को औसत 6.7 मिमी बारिश की संभावना जताई थी। इसके बावजूद 24 घंटे के अंदर 1.3 मिमी बारिश हुई है।

रविवार को लखनऊ के चौक, गोमतीनगर समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई। फिलहाल लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 जिलों में यलो अलर्ट तो 8 जिलों में रेड अलर्ट यानी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1 जून से शुरू हुए मानसून से अब तक 563 मिलीमीटर दर्ज की गई है, जो औसत अनुमान 602. 9 मिमी से 39.9 मिमी कम है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया है कि 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मामूली बरसात होने की संभावना है।

राष्ट्रपति ने दीप जलाकर रामायण कान्क्लेव का किया शुभारंभ, राज्यपाल-सीएम मौजूद

यहां यलो अलर्ट

बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, लखनऊ, हरदोई, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर जिले में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली की गरज-चमक के बीच बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और बहराइच, सीतापुर जिले में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इन जिलों में बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होगी।

Exit mobile version