Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 2282 लोगों का ई-चालान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 2282 लोगों का आज ई-चालान किया।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

हाथरस पहुंचे राहुल-प्रियंका, बंद कमरे में पीड़िता के परिवार से कर रहे मुलाक़ात

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 1115, तीन सवारी बैठाने पर 53 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 323 और गलत दिशा में चलने वाले 73 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 112 लोगों का जबकि ओवर स्पीड में 243 लोगों के चालान किये गये। इसके अलावा अन्य मामलों में 363 लोगों के चालान किए गये ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर पांच लाख 36 हजार रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।

Exit mobile version