Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: आजादी के बाद गांव में पहली बार पहुंची बिजली, दिवाली हो गई खुशनुमा

पहली बार पहुंची बिजली

गांव में पहली बार पहुंची बिजली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल इलाके के भदेसरमऊ गांव में आजादी के बाद पहली बार लोगों को जब बिजली के दर्शन हुये तो उनके लिये दीवाली खुशनुमा हो गई ।

घरों में जब लालटेन और ढीबरी की जगह एलईडी बल्ब जब जले तो गांव वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

महिलायें ढोलक की थाप पर नांची और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी । गांव के लोगों का कहना था कि बच्चों को अब लालटेन में पढ़ाई नहीं करनी होगी और वे अब बिजली के बल्ब में पढ़ सकेंगे

प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

आजादी के 74 साल बार गांव में बिजली के दर्शन हुये हैं ।

लखनऊ बिजली विभाग के एसडीओ दुर्गेश जायसवाल ने आज कहा कि राज्य सरकार की सौभाग्य योजना के तहत गांव में बुधवार को 27 कनेक्शन दिये गये हैं ।

गांव वालों ने कहा कि इस बार दीवाली में वो अपने घरों को बिजली के झालरों से सजायेंगे। अभी तक तो दीये जलाकर ही दीवाली मनाई जाती रही थी ।

Exit mobile version