Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से धमाका, दो की मौत, चार की हालत गंभीर

explosion in cold storage

explosion in cold storage

उत्तर प्रदेश में लखनऊ देहात के इटौंजा क्षेत्र में आलू भंडारण के दौरान हुए हादसे में वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि चार घायल हो गये।

बक्शी का तालाब इलाके के पुलिस उपाधीक्षक डॉ. हिरदेश कठेरिया ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया शनिवार रात करीब नौ इटौंजा क्षेत्र माल रोड पर गोराही गांव में स्थित बिंदेश्वरी कुछ मजदूर आलू भंडारण के काम में लगे थे। उसी दौरान अमोनिया गैस रिसाव और चैंबर फट गया । इस हादसे में चार मजदूर सीतापुर निवासी मिश्रीलाल ,धर्मेंद्र कुमार ,परमानंद और बाराबंकी निवासी विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

आठवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें अपने शहर के रेट

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया यहं सीतापुर निवासी 35 वर्षीय मिश्रीलाल और 30 वर्षीय धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई । गंभीर रुप से घायल परमानंद और विनोद कुमार को केजीएमयू रेफर करा दिया गया है। उनकी हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कोल्ड स्टोर के आसपास इलाके गैस रिसाव के चलते लोगों को परेशानी भी हुई।

श्री कठेरिया ने बताया कि इस मामले में शीतगृह के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट भी मामला दर्ज करा दिया गया है। ममाले की जांच की जा रही है। कोल्ड स्टोर में करीब 60 हजार बोरे आलू भरा है।

Exit mobile version