Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: ‘टुंडे कबाब’ के बिल को लेकर जमकर हुई मारपीट, चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर

टुंडे कबाब में मारपीट

टुंडे कबाब में मारपीट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर ‘टुंडे कबाबी’ की दुकान पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और कुछ ग्राहकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि टुंडे कबाब के बिल को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इस दौरान रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ हुई और कुर्सियां फेंकी गईं। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में जिस वक्त तोड़फोड़ हुई और कुर्सियां फेंकी गईं, उस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जिसके कारण चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर कर दिया गया है और प्रभारी निरीक्षक पर जांच बैठा दी गई है।

केंद्र सरकार नरम रुख के साथ किसानों से बातचीत करें : रामदेव

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कपूरथला स्थित ‘टुंडे कबाबी’ की दुकान पर कुछ लोग खाना खाने पहुंचे थे, इस दौरान 281 रुपये का बिल बना। इसके बाद करीब 82 रुपये अलग से कबाब का बिल बना। इसी को लेकर ग्राहकों का वेटर से झगड़ा हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के पक्ष में अन्य लोग भी दुकान पर आ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई।

इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तहरीर लेकर मारपीट करने वाले ग्राहकों की तलाश कर रही है। उधर, लापरवाही बरतने के एवज में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है और थाना प्रभारी फरीद के खिलाफ जांच बिठा दी गई है।

सिपाही की पत्नी का फंदे से लटकता शव मिला, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

वहीं इस मसले पर पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग खाना खाने गए थे, जहां बिल को लेकर वेटर से पहले बहस हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिसवालों पर भी एक्शन लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version