क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, चौक के चौपटिया स्थित कार्यालय मे सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देर रात कार्यालय में जिस समय आग लगी उस समय कार्यालय में ताला लगा हुआ था।
कार्यालय से धुआं उठता देख मोहल्ले के लोग आ गए और मोहल्ले के लोगों ने मशक्कत करके कार्यालय मे लगी आग को खुद ही बुझा दिया।
हालांकि कार्यालय में लगी आग की सूचना के बाद इंस्पेक्टर सआदतगंज भी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही मोहल्लेवासियों ने आग को बुझा दिया था।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी मालिक फरार
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चौक संतोष कुमार का कहना है कि आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चला है। उन्होंने बताया कि ये तो पक्का है कि आग शार्ट सर्किट से नहीं लगी।
उन्हें अंदेशा जताया है कि कार्यालय के बाहर किसी बच्चे द्वारा पटाखा दगाए जाने की वजह से आग लगी है। आग लगने से कार्यालय मे रखा न तो कम्प्यूटर ही जला है और न ही कोई अहम दस्तावेज ही जले हैं। उन्होने कहा कि मामूली सी आग थी जिसे आसपास के लोगो ने ही बुझा दिया।
गद्दे के कारखाने मे लगी आग
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हाता सितारा बेगम मे मंगलवार की दोपहर तीन मजिला मकान के टॉप फ्लोर पर चल रहे गद्दे के कारखाने मे अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। गद्दे का कारखाना यहीं के रहने वाले मुन्ने का है। जिस समय कारखाने में आग लगी उस समय कारखाने मे मुन्ने के अलावा कोई और नही था। मंगलवार को कारखाने मे छुटटी थी, इस लिए कोई कारीगर भी नही था। सूचना पाकर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कारखाने मे लगी आग को बुझा दिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नही चल सका है और न ही ये पता चला है कि आग किस वजह से लगी।