Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ : आटा मिल में लगी आग, वायुसेना के फायर फाइटर की मदद से किया कंट्रोल

आटा मिल में लगी आग

आटा मिल में लगी आग

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित जेएमपी आटा मिल में रविवार को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है। यह आग मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भसंडा गांव स्थित जेएमपी आटा मिल में लगी है।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे । उत्तर प्रदेश फायर सर्विस के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के फायर फाइटर भी आग बुझाने में मदद करने के लिए पहुंचे हैं, जिसके बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस स्पेशल, दिव्यांग महिलाएं : सामाजिक-शैक्षिक आंकलन

चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने में आठ गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ, जो नजदीकी फायर स्टेशन से आई थीं। इसके अलावा नजदीक में वायुसेना स्टेशन होने के कारण वहां से मदद मांगी गई, फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। जो थोड़ी बहुत संभावनाएं बची हैं उसे सुनिश्चित करके पूरी तरह से आग को बुझा दिया गया है।

Exit mobile version