Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ गैंगवार: शूटरों से पूछताछ में सामने आए अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी

Ajit Murder Case

Ajit Murder Case

लखनऊ। कस्टडी रिमांड पर लिये गये शूटर संदीप सिंह के बाद सूत्रधार कुंटू सिंह व अखंड सिंह से पूछताछ में पुलिस के सामने कई ऐसे नाम सामने आये है। जिनका अजीत सिंह हत्याकाड़ से सीधा संबंध सामने आ रहा है। पुलिस अब इन नामों पर शिंकज कसने की तैयार कर रही है।

वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद कुंटू को बरेली व अखंड को आजमगढ़ जेल भेज दिया है। पुलिस अब शूटर राजेश तोमर, अंकुर और मददगार बंधन का गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। पुलिस को उ मीद है कि जल्द ही इन तीनों का वारंट मिल जाएगा। पुलिस अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी। इस मामले में पुलिस को अखंड की तीन दिन और कुंटू सिंह की चार दिन की रिमांड मिली थी।

इन दोनों से पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अलावा जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने कई घंटे तक पूछताछ की थी। रविवार को कुंटू से उद्यम सिंह के बारे में भी पूछताछ की गई। इस दौरान ही पता चला कि उद्यम की पत्नी जिला पंचायत सदस्य है। पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है। दोनों को बरेली व आजमगढ़ जेल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों से फरार चल रहे शूटरों रवि यादव, मुस्तफा उफज़् बंटी, घायल शूटर राजेश तोमर, अंकुर के बारे में पूछताछ की। वहीं मददगारों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस के हाथ कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिस पर पुलिस आगे की कारज़्वाई करेगी। बता दें कि कठौता चौराहे पर बीती छह जनवरी को हुए गैंगवार की साजिश आजमगढ़ जेल में रची गई थी।

बार में मारपीट मामले में महिला और पुरूष बांउसर गिरफ्तार, कार्य के दौरान लापरवाही का आरोप

गैंगवार में अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में लखनऊ जेल में बंद संदीप सिंह और आजमगढ़ जेल में बंद अपराधी कु़ंटू सिंह और बरेली जेल में बंद अखंड सिंह की कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की थी। कई चक्र की पूछताछ में इस इस बात का खुलासा हुआ कि गैंगवार की साजिश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधी उधम सिंह की भूमिका अहम रही। वहीं, पूवज़् सांसद की भूमिका भी पाई गई है।

पुलिस अब पूवज़् सांसद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पूछताछ में सामने आया कि अजीत सिंह की हत्या की साजिश कुंटू व अखंड ने आजमगढ़ जेल में रची गई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इनामी बदमाश उधम सिंह भी जेल में बंद था। इन तीनों ने मिलकर ही अजीत की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा सकेगी।

Exit mobile version