लखनऊ। लखनऊ इंटरसिटी और अजमेर-सियालदाह स्पेशल चलना शुरू ही हुईं थीं कि रेलवे ने कोहरे के चलते दोनों ट्रेनों को डेढ़ महीने के लिए रद करने का ऐलान कर दिया है। दोनों ट्रेने अब दोबारा फरवरी में ही ट्रैक पर लौटेंगी।
यूपी में कोरोना के 1613 नए मामले दर्ज, रिकवरी दर 94.94 फीसदी हुई
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 02179/02180 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस को 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कोहरे के चलते निरस्त किया जा रहा है। लखनऊ इंटरसिटी नवंबर के प्रथम सप्ताह में ही करीब आठ महीने बाद शुरू हुई थी। इसके साथ ही कोहरे के चलते आगरा फोर्ट से गुजरने वाली 02987/02988 अजमेर-सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस को 16 दिसंबर से एक फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। दोनों ट्रेन प्रतिदिन आगरा होकर अपने गंतव्यों तक सफर तय करती थीं। लखनऊ इंटरसिटी के बंद होने से आगरा से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी।