Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए साल पर पांच हत्याओं से दहला लखनऊ, बेटे ने मां समेत 5 को उतारा मौत के घाट

Lucknow is shaken by five murders

Lucknow is shaken by five murders

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नए साल के मौके पर एक परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। परिवार के पांच लोगों की एक साथ हत्या (Murder) कर दी गई। हैरान करने वाली बात ये है कि इस वारदात को घर के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया है। परिवार के पांचों सदस्यों का शव लखनऊ के होटल शरणजीत में मिला।

मामला थाना नाका क्षेत्र से सामने आया है, जहां के होटल शरणजीत में अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या (Murder) कर दी। हत्या करने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है। हालांकि सच क्या है। इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।

चार बहनों और मां की हत्या (Murder) 

आरोपी अरशद ने अपनी मां और चार बहनों, जिनमें 9 साल की आलिया, 19 साल की अल्शिया, 16 साल की अक्सा और 18 साल की रहमीन की हत्या की। इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं।

आगरा से लखनऊ पहुंचे थे

बताया जा रहा है कि अरशद अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार यानी कल रात को ही आगरा से लखनऊ गया था, जहां वह होटल शरणजीत में ठहरा था। होटल में ही उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। अरशद और उसका पूरा परिवार आगरा का रहने वाला है, जहां वह इस्लाम नगर के टेड़ी बगिया के कुबेरपुर में रहते हैं। इस घटना को लेकर डीसीपी का बयान भी सामने आ गया है।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी, चार महिला समेत 5 लोग घायल

डीसीपी रविना त्यागी ने कहा, “आज होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगरा निवासी करीब 24 वर्षीय अरशद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में ही उसने हत्या की बात कुबूल की। उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी। पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।”

Exit mobile version