Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन ने कंबल वितरण व तहरी भोज का किया आयोजन

लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन Lucknow Journalists Association

लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन

लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज तहरी भोज व कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, पूर्व मेयर सुरेश अवस्थी, सहारा इंडिया के डायरेक्टर एसबी सिंह, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता व बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 15 फरवरी से लगेगी : सीएम योगी

तहरी भोज से आपस में बढ़ती है सामंजस्यता : आलोक त्रिपाठी

इस अवसर पर एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक साथ भोजन करने से आपस मे सामंजस्यता बढ़ती है साथ ही गरीबों को भी भोजन मिलता है। समाज के सम्पन्न लोगों को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। इस तरह के आयोजन से आपसी भेदभाव भी मिटता है और दूरियां नजदीकियां बन जाती है।

कंबल व तहरी वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अजीत वाजपेई, एलजेए उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, मंत्री अर्जुन दि्वेदी, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, मीडिया प्रभारी त्रिनाथ कुमार , सीएल वर्मा, जितेंद्र निषाद, जितेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार पांडेय, रवि शर्मा, रंजीत सिंह, सुभाष मिश्रा, जेके श्रीवास्तव, बृजेन्द्र, आदित्य कुमार यादव, अनुराग, रोहित वाजपेई, दीपक गुप्ता, सतीश पांडेय, शेखर, भोला सिंह, अलंकृत कश्यप, फूलचंद आर्य, अनुज कुमार श्रीवास्तव , प्रमोद यादव, संकेत मिश्रा, पंकज द्विवेदी,विवेक पांडेय,गुलाब शर्मा आदि ने गरीबों को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने तहरी भोज का आनंद लिया।

Exit mobile version