उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित खादी भवन के प्रांगण में गत चार नवम्बर से आयोजित ‘‘माटीकला मेला- 2020’’ का शुक्रवार को समापन हो गया।
अपर मुख्य सचिव/महाप्रबन्धक, माटीकला बोर्ड, डॉ. नवनीत सहगल ने कारीगरों एवं शिल्पकारों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि पारम्परिक कला से जुड़े लोगों को इस तरह के मंच प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने आज उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनके हुनर की प्रशंसा की। pic.twitter.com/f5jtVDtpwx
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 13, 2020
उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर मेले में 40 से अधिक स्टाल लगाये गये, जिसमें मिर्जापुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, बलिया, वाराणसी, उन्नाव, पीलीभीत, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, बुलन्दशहर एवं प्रयागराज से आये शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की गयी।
श्रावस्ती: 25 हजार का फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रदर्शनी समापन के अवसर पर माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ0 धर्मवीर प्रजापति के नेतृत्व में कुम्हारों तथा शिल्पकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अपने कलात्मक उत्पादों के साथ मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी कला का सम्मान किया। उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए उनके समस्त उत्पादों को भी खरीद लिया।
माटीकला मेले के समापन की औपचारिक घोषणा माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ0 धर्मवीर प्रजापति द्वारा की गई। दीपावली के शुभ अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वदेशी अपनाने और लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत है।
हरभजन सिंह ने मुंबई के इस बल्लेबाज को बताया भारत का एबी डिविलियर्स
इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य पारम्परिक कला से जुड़े कुशल कारीगरों एवं शिल्पकारों को मंच प्रदान करना है। इससे न सिर्फ उनकी कला को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि उनकी आमदनी के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी होता है। भविष्य में इस तरह के आयोजन जिला एवं मण्डल स्तर पर भी कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर माटीकला मेले में अपने हुनर का क्रियात्मक प्रदर्शन करने वाले शिल्पकारों तथा विभिन्न जिलों से मेले में प्रतिभाग करने वाले कुम्हारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।